बाइक के टायर में फंसा दुपट्टा, पीछे बैठी महिला की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 29, 2018 - 05:48 PM (IST)

बरनाला(विवेक सिंधवानी,गोयल): गले में दुपट्टा फंस जाने के कारण एक औरत की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार संदीप सिंह पुत्र कुलवंत सिंह वासी छीनीवाल मोटरसाइकिल पर सवार होकर छीनीवाल से बरनाला की तरफ आ रहा था व उसके मोटरसाइकिल के पीछे उसकी माता सर्बजीत कौर बैठी थी। 

जब वह ठीकरीवाल नजदीक पहुंचे तो उसकी माता का दुपट्टा मोटरसाइकिल के टायर में फंस गया व उसका गला दब गया व  नीचे गिर गई। 108 एंबुलैंस द्वारा उसको सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Related News