सेमेस्टर Exams का शैड्यूल जारी, इस तारीख से डाउनलोड कर सकते है एडमिट कार्ड

punjabkesari.in Saturday, Jan 30, 2021 - 10:38 AM (IST)

चंडीगढ़ (रश्मि हंस): पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से फरवरी और मार्च में होने वाली सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षाओं का शैडयूल जारी कर दिया गया है। शैड्यूल के तहत 15 फरवरी से तीसरे, पांचवें, सातवें और नौवें सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी। मार्च के दूसरे हफ्ते से नए सैशन के स्टूडैंट्स की पहले सिमैस्टर, रि-अपीयर, इम्प्रूवमैंट परफॉर्मैंस, एडीशनल, डैफिशिएंट सब्जैक्ट, यूसोल, प्राइवेट स्टूडैंट्स की परीक्षाएं शुरू होंगी। इस बार परीक्षाएं तीन घंटे की होंगी। इससे पहले जो फाइनल ईयर और अन्य परीक्षाएं ली गई थीं, वे दो घंटे की थी। अंडर ग्रैजुएट स्टूडैंट (20 ए फॉर साइज शीट) और पोस्ट ग्रैजुएट (24  ए फॉर साइज शीट)पर प्रश्नपत्र के आंसर एक ओर लिखकर दे सकते हैं। 

रैगुलर स्टूडैंट्स के लिए स्लॉट
परीक्षाओं को दो स्लॉट में लिया जाएगा। स्टूडैंट्स सुबह 9.10 मिनट पर प्रश्नपत्र डाऊनलोड कर सकते हैं और साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक  प्रश्नपत्र हल कर सकते हैं। 12.30 बजे के बाद प्रश्न पत्र  डिएक्टिवेट हो जाएगा। वहीं, दूसरे स्लाट के तहत एक बजकर 10 मिनट से डाऊनलोड कर सकते हैं।  दोपहर डेढ़ बजे से साढ़े चार बजे तक प्रश्न पत्र हल किया जा सकता है। कालेज स्टूडैंट्स पेपर देने के डेढ़ घंटे के बाद 90 मिनट में ऑनलाइन जमा करवा सकते है। आंसरशीट ऑनलाइन जमा करवाने के लिए कालेज, विभाग या रीजनल सैंटर  के ईमेल आईडी व पोर्टल उपलब्ध करवा दिया जाएगा। कालेज में फिजीकली आकर आंसर शीट सुबह के स्लाट के स्टूडैंट दोपहर तीन बजे तक और शाम के स्लॉट के स्टूडैंट्स शाम सात बजे तक आंसर शीट जमा करवा सकते हैं। 

यह करना होगा
प्राइवेट और यूसोल स्टूडैंट्स को आंसर शीट ऑनलाइन नहीं जमा करवानी होगी बल्कि सुबह के स्लॉट के स्टूडैंट्स को उसी दिन दोपहर तीन बजे तक रजिस्टर पोस्ट के जरिए आंसरशीट यूसोल और पी.यू. प्रबंधन को भेजनी होंगी। ईवनिंग विभाग के स्टूडैंट्स को प्रश्नपत्र हल करने के बाद शाम साढ़े चार बजे के बाद  90 मिनट में डाउनलोड करनी होगी। स्टूडैंट्स को हर पेज पर  नंबर डालना होगा। अगले दिन उस आंसर शीट को पोस्ट ऑफिस खुलने के दो घंटे के बीच पोस्ट करनी होगी। इन दोनों आसंरशीट को एग्जामिनर द्वारा टैली किया जाएगा।

8 फरवरी से एडमिट कार्ड कर सकते हैं डाउनलोड
रैगुलर कॅालेज, डिर्पाटमैंट, रीजनल सैंटर, यूसोल व निजी उम्मीदवार 8 फरवरी  से एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं। वैबसाइट से इसे डाऊनलोड कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News