School Bus से निकली बच्ची को उठाकर भागा पिता, पीछा-पीछे मां और Conductor, होश उड़ा देगा मामला

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 11:27 AM (IST)

लुधियाना: मायापुरी इलाके में उस समय हंगामा हो गया। जब स्कूल बस से उतरी 5 साल की बच्ची को एक व्यक्ति उठाकर भाग गया। बच्ची के परिवार वाले और बस कंडक्टर उसके पीछे भागे। कार सवारों ने कंडक्टर से मारपीट की और बच्ची को लेकर फरार हो गए। यह सारी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित परिवार ने इस मामले में थाना टिब्बा के अंतर्गत आती चौकी सुभाष नगर की पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बच्ची के नाना बलविंदर ने बताया कि उसकी बेटी काजल राणा की शादी 2019 में करनाल के अंकित राणा से हुई थी। वह अपने पति के साथ विदेश में रहती थी। वहां उसका पति उसे परेशान करने लगा। काजल ने अंकित के खिलाफ 2021 में कोर्ट में केस कर दिया। उसकी बेटी आराध्या की परवरिश खुद करना चाहती है। शुक्रवार को उसकी दोहती आराध्या स्कूल से वापस आई।

जब वह स्कूल वैन से उतरी तो उसकी नानी उसे लेने के लिए जा रही थी। इतने में उसका दामाद अंकित राणा आया और कंडक्टर से बच्ची को लेकर भागा गया। कुछ दूरी पर उसके साथी गाड़ी में मौजूद थे। कंडक्टर ने मायापुरी तक कार का पीछा किया। गाड़ी की खिडक़ी में हाथ डालकर उसने गाड़ी रुकवाई। कार में बैठे लोगों ने कंडक्टर पर बेसबैट बैट से हमला कर दिया जिसके बाद अंकित उसकी दोहती को लेकर फरार हो गया। उधर, चौकी इंचार्ज गुरदियाल सिंह ने कहा कि सी.सी.टी.वी. के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों को बुलाया है। उच्चाधिकारियों के ध्यान में मामला लाकर बनती कार्रवाई की जाएगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News