School Closed: शहर में देखते-देखते बंद कर दिए स्कूल, बिजली सप्लाई भी ठप्प, जानें वजह

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 12:04 PM (IST)

जालंधर (सोनू): जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। जालंधर ग्रामीण के आदमपुर में देर रात HP गैस टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने से गैस लीक होने लगी, जिसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। 

PunjabKesari

हादसे के बाद टैंकर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। यह हादसा रात करीब 1 बजे हुआ, शुक्रवार सुबह 7:00 बजे तक टैंकर से गैस लीक होती रही।

PunjabKesari

इलाके के लोगों ने दमकल विभाग के साथ मिलकर गैस की समस्या को रोकने का प्रयास किए। गैस रिसाव से होने वाले किसी बड़े हादसे को रोकने के लिए क्षेत्र के सभी स्कूल, रेलवे लाइनें और बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई। बठिंडा से दूसरा टैंकर मंगवाकर उसमें गैस भरवाने के बाद ही सभी सेवाएं बहाल हो पाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News