पंजाब के इन Schools में छुट्टी का ऐलान , जारी हुए Order...

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 09:37 AM (IST)

पंजाब डेस्क: श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र में भारी बारिश के कारण सतलुज नदी के बाढ़ वाले क्षेत्रों के स्कूलों में पंजाब के शिक्षा मंत्री और श्री आनंदपुर साहिब के विधायक हरजोत बैंस की सिफारिश पर शिक्षा विभाग ने 12 अगस्त को छुट्टी की घोषणा की है।

PunjabKesari

इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से देर शाम 5 बजे जारी पत्र के अनुसार जिले के अधिकारियों ने बताया है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुलरी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंगरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खाबड़ा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ा कल्मोट, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भैनी, सरकारी प्राइमरी स्कूल अमरपुर बेला, सरकारी प्राइमरी स्कूल ब्रह्मपुर लोअर, सरकारी सीनियर स्कंदी स्कूल सुखसाल, सरकारी हाई स्कूल कुलगरा सरकारी मिडिल स्कूल मेहलवा, सरकारी हाई स्कूल बहुगराई, सरकारी मिडिल स्कूल खानपुर ये स्कूल या तो घाटियों के पास हैं या किनारे पर हैं सतलुज नदी पर गिरते हैं या उन्हें आने वाले छात्रों या बच्चों द्वारा सतलुज नदी के पार लाया जाता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News