स्कूल के अध्यापक ने छुट्टी के बाद खाया जहर, हालत गंभीर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 06:48 PM (IST)

जलालाबाद(सेतिया): मंडी घुबाया के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तैनात एक अध्यापक द्वारा स्कूल समय की छुट्टी के बाद जहर खा लिया गया। जिसको उपचार के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उस अध्यापक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, उपचाराधीन गगनदीप चुघ के भाई संजीव चुघ फाजिल्का ने आरोप लगाया कि स्कूल के ही कुछ अध्यापकों की मनमानियों से परेशान होकर गगनदीप ने जहर खाया है। उसने बताया कि स्कूल छुट्टी होने के बाद रास्ते में गगनदीप ने जहर खाया व 3 बजे के बाद उन्हें उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।

सूत्रों से जानकारी मिली है कि गगनदीप चुघ का स्कूल में ही किसी अध्यापक के साथ ड्यूटी को लेकर विवाद था। कम्पयूटर टीचर होने के नाते वह सीनियर सेकेंडरी स्कूल अधीन आते मिडल स्कूलों में अपनी ड्यूटी लगवाना चाहता था परंतु स्कूल प्रिंसिपल द्वारा गगनदीप की ड्यूटी की जगह दूसरे टीचर की ड्यूटी लगाने के आर्डर जारी कर दिए थे। इस बात को लेकर गगनदीप चुघ व दूसरे अध्यापक बीच विवाद था व गगनदीप की ड्यूटी चुनाव दौरान एसडीएम कार्यालय लगी हुई थी व मंगलवार को प्रैक्टीकल लेने के लिए गगनदीप को स्कूल बुलाया गया था पंरतु स्कूल छुट्टी होने के बाद उसने जहर खा लिया।

इस संबंधी जब स्कूल प्रिंसिपल रंजना से बातचीत की तो उसने बताया कि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुबाया अधीन मिडल स्कूलों में बतौर कम्पयूटर अध्यापक ड्यूटी लगानी थी व इसलिए स्कूल के किसी एक अध्यापक की ड्यूटी लगा दी गई थी पर गगनदीप भी ड्यूटी लगवाना चाहता था लेकिन तब तक आर्डर जारी कर दिए जा चुके थे। उन्होंने बताया कि गगनदीप की इलैक्शन ड्यूटी होने कारण भी उनका तबादला नहीं हो सकता था। उन्होंने बताया कि ड्यूटी के अतिरिक्त यदि इनका कोई विवाद था वह इस बारे नहीं जानते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News