पंजाब में स्कूल वैन के साथ बड़ा हादसा, 11 बच्चे गंभीर रूप से घायल
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 12:20 PM (IST)
पंजाब डेस्क: पंजाब में बच्चों की स्कूल वैन के साथ बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार भवानीगढ़ में निजी स्कूल की वैन हादसे का शिकार हो गई है। स्कूल वैन की आई 20 कार के साथ जबरदस्त टक्कर हुई है। इस दौरान स्कूल वैन पलट गई और वैन में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि हादसा भवानीगढ़ नाभा कैंचियां के नजदीक हुआ है।
जानकारी के अनुसार हादसे में 11 स्कूली बच्चे घायल हुए हैं जिनका इलाज करवाकर उन्हें घर भेज दिया गया है। संस्कार वैली स्मार्ट स्कूल की यह वैन बताई जा रही है। सर्दियों के छुट्टियों के बाद आज स्कूल खुल गए जिसके चलते बच्चे स्कूल वैन में सवार होकर आ रहे थे।
बता दें कि पंजाब के जिलों में कोहरे का प्रकोप जारी है। आज सर्दियों के छुट्टियों पर ब्रेक लगने के बाद पंजाब के सभी निजी व प्राइवेट स्कूल खुल गए हैं। इस बीच सरकार ने न तो छुटिट्यां बढ़ाई है और न स्कूलों का समय बदला है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here