स्कूटी सवार युवकों ने राहगीर को बनाया निशाना, 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 06:33 PM (IST)

दसूहा (झावर) : दसूहा के गांव सगरा में रहमत अली पुत्र फकरदीन की शिकायत पर पुलिस ने 2 स्कूटर सवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों में से दसूहा पुलिस ने लोगों के सहयोग से 2 आरोपी युवक अमन कुमार हनी पुत्र मनोहर लाल, असीस कुमार पुत्र सुरिंदरपाल वासी दसूहा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरा आरोपी गुरदीप सिंह फरार होने में सफल रहा।
थाना मुखी बलविंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्त्ता रहमत अली ने बताया कि वह किसी काम से जा रहा था। रास्ते में स्कूटर पर सवार 3 युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए इसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। और उसका मोबाइल फोन छीन लिया और व अपने स्कूटर पर दूसरे कच्चे रास्ते की ओर भाग गए। आसपास के लोगों के सहयोग से 2 युवकों को पकड़ लिया गया। इसके बाद दसूहा पुलिस को सूचित किया गया। सब-इंस्पैक्टर गुरदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से झपटे हुए मोबाइल सहित वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here