शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने गए SDM सीढिय़ां टूटने के कारण नीचे गिरे

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 06:16 PM (IST)

शुतराणा/पातड़ां(अडवाणी): शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर एस.डी.एम. कालाराम कांसल श्रद्धांजलि देने के लिए जैसे ही शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के पास लगी सीढ़ी पर चढ़े तो सीढ़ी टूटने से वह और उनके साथ गए सभी लोग नीचे गिर गए। इसमें एक व्यक्ति को सिर पर चोट आई और बाकी एस.डी.एम. सहित सबके कपड़े नीचे गिरने से गंदे हो गए। 

एक क्लब के अध्यक्ष अपने साथ काफी नौजवानों को लेकर सरदार भगत सिंह जी को श्रद्धांजलि देने के लिए आए थे। जब उन्होंने सीढ़ी टूटी हुई देखीं तो उन्होंने अपनी श्रद्धांजलि सरदार भगत सिंह जी के पैरों में फूलमाला अॢपण करके ही दे दी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News