कांग्रेस वर्किंग कमेटी की 16 वाली बैठक में तय हो सकता है ‘ आप ‘ के साथ सीटों का बंटवारा
punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 10:01 PM (IST)

जालंधर (नरेन्द्र मोहन): गैर भाजपा वाले गठजोड़ “ इंडिया “ गठबंधन में कांग्रेस में सीटों के बंटवारे का मामला कांग्रेस की 16 सितंबर को हैदराबाद में होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में तय होने की सम्भावना है, जबकि गत 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में हुई ‘ इंडिया ‘ की बैठक में मिल कर चुनाव लड़ने के फैसले पर मोहर लग चुकी है। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा का ये ब्यान काफी महत्वपूर्ण है, जिसमे उन्होंने कहा है कि ‘ इंडिया ‘ का गठजोड़ हो चुका है। उनकी बात स्पष्ट संकेत है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अब मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की 16 सितंबर को होने वाली बैठक में सीटों के बंटवारे की स्थिति काफी हद तक स्पष्ट हो जाएगी।
आई एन डी आई ए (इंडिया) नाम से बने गठजोड़ का सेमीफाइनल लक्ष्य इसी वर्ष के अंत और आगामी वर्ष के प्रारंभ में होने वाले पांच राज्यों के चुनाव और फाइनल लक्ष्य वर्ष 2024 में होने वाले चुनाव है। बेशक पंजाब में कांग्रेस के नेता गठजोड़ की बात को नकार रहे हो और अपने तेवर पंजाब में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के विरुद्ध दिखा रहे हो, परन्तु ये बात अब ‘ इंडिया ‘ की मुंबई बैठक से स्पष्ट हो चुकी है कि गठजोड़ आने वाले चुनाव मिलकर लडेगा। गठजोड़ में सीटों का बंटवारा कैसे रहेगा, इसके लिए सभी दलों के अपनी-अपनी बैठकें कर के फैसला करने को कहा गया है। ‘ इंडिया ‘ की आगामी बैठक में सभी दल अपने सीट बंटवारे के एजेंडे के खाके पर चर्चा करेंगे। पंजाब में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी गठजोड़ को लेकर कांग्रेस के नेताओं में बड़ी हलचल मची हुई है। आम आदमी पार्टी सरकार में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा तो स्पष्ट ब्यान दे चुके है कि गठजोड़ हो चुका है और लोकतंत्र और सविंधान बचाने के लिए छोटे बड़े मनमुटाव को दूर करने के लिए गठबंधन किया गया है। जबकि कांग्रेस की तरफ से पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा का कोई बयान नहीं आया है। उल्टा यदा कदा दोनों नेता आम आदमी पार्टी की सरकार के विरुद्ध ब्यान देकर ये स्पष्टीकरण देने का प्रयास करते है कि कांग्रेस का समर्थन आम आदमी पार्टी को नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक गठजोड़ में मिलकर चुनाव लड़ना तय हो चुका है और सीटों पर विभिन्न दलों के दावों को लेकर सभी दलों को अपनी अपनी बैठके करने के लिए कहा गया है। 16 सितंबर को हैदराबाद में होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में अन्य मुद्दों के साथ साथ सीट बंटवारे को लेकर भी चर्चा की जानी है। पंजाब से कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, स्थायी आमंत्रित सदस्य मनीष तिवारी, सुखजिंदर सिंह रंधावा के अतिरिक्त अम्बिका सोनी शामिल होंगे। इस बैठक में आम आदमी पार्टी के साथ सीटों के बंटवारे का खाका भी रखा जायेगा।