वित्त मंत्री हरपाल चीमा की सुरक्षा में चूक, टोल प्लाजा कर्मियों को लिया हिरासत में

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 06:25 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल)  : पास के गांव कालाझाड़ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 7 के टोल प्लाजा पर बीती देर शाम पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा की गाड़ी पर आम गेट का टोल बूम गिरने का मामला सामने आया है। वित्त मंत्री के सुरक्षाकर्मियों द्वारा इस घटना की सूचना उच्च पुलिस अधिकारियों को दिए जाने के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा टोल कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया गया जिसकी वजह से करीब 45 मिनट तक उक्त टोल प्लाजा पर्ची से पूरी तरह मुक्त रहा।

इस संबंध में जानकारी देते टोल प्लाजा प्रबंधक मोहम्मद नसीर ने बताया कि देर शाम जब पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा चंडीगढ़ से संगरूर लौट रहे थे, तो उनका काफिला टोल प्लाजा कालाझाड़ पहुंचा तो इस दौरान यहा से गुजरते समय वीआईपी लाइन की बजाय वित्त मंत्री के वाहन को सामान्य लाइन में ले जाने के कारण ऑटोमेटिक सिस्टम से गेट का बूम गिर गया और वित्त मंत्री के वाहन से टकरा गया , जिस कारण वित्त मंत्री का काफिला रुक गया। हरकत में आए सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत वित्त मंत्री को सुरक्षा दी। उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों को इस घटना की सूचना दी, जिस पर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टोल नाके तैनात सभी कर्मचारियों को हिरासत में लेकर कालाझाड़ थाना ले जाया गया। फिलहाल घटना दौरान कोई नुक्सान नहीं हुआ है जिस कारण बाद में सभी गिरफ्तार कर्मचारियों को छोड़ दिया गया है‌।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News