Jalandhar : वरिष्ठ पत्रकार की मौ'त, इलाके में फैली शोक की लहर
punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 11:33 PM (IST)

मलसियां (अर्शदीप) : पंजाब केसरी समूह के वरिष्ठ पत्रकार राजन त्रेहन का बीमारी के बाद आज शाम अचानक निधन हो गया। उनकी मौत की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर फैल गई। उनका अंतिम संस्कार परिवार के विदेश से लौटने के बाद किया जाएगा। वह लंबे समय तक जगबाणी/पंजाब केसरी प्रतिष्ठान से जुड़े रहे। उनके निधन पर राजनीतिक दलों के नेताओं, समाज सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों, पत्रकार समुदाय के अलावा क्षेत्र के लोगों ने शोक व्यक्त किया है। हलका विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया, 'आप' हलका प्रभारी रतन सिंह काकड़ कलां, अकाली दल हलका प्रभारी बचितर सिंह कोहाड़, नरेंद्र पाल सिंह चंदी हलका प्रभारी भाजपा, राणा हरदीप सिंह वरिष्ठ 'आप' नेता, राम मूर्ति मुख्य प्रबंधक एपीएस नर्सिंग कॉलेज मलासियां, अनिल अग्रवाल सरपंच, सुखदीप सिंह सोनू कंग पीए, अजमेर सिंह शेरोवालिया कांग्रेस नेता, सुरिंदरजीत सिंह चट्ठा पूर्व चेयरमैन मार्कीट कमेटी, सतीश रिहान पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत शाहकोट, दीपक शर्मा एडवोकेट, सुखदेव सिंह ढोट वरिष्ठ अकाली नेता, बलविंदर सिंह बिंदू, कमल शर्मा अध्यक्ष, मनदीप गोयल समाज सेवक, जसवीर सिंह सरपंच, मलसियां और अन्य नेताओं ने अपना दुख सांझा किया है।