सनसनीखेज वारदात: पत्नी के सामने पुजारी का किया कत्ल, मंदिर में ही परिवार को बनाया बंधक
punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 01:53 PM (IST)

अमृतसर (सुमित): हलका मजीठा के गाँव गोपालपुरा में एक मंदिर के पुजारी का कत्ल का मामला सामने आया है। दर्शनशाम नाम का यह पुजारी अपने मंदिर में रात को जब परिवार के साथ सो रहा था तो 10 -12 लुटेरे देर रात लगभग 2 बजे के करीब मंदिर की दीवार पार कर अंदर दाख़िल हुए और उन्होंने पुजारी के परिवार पर हमला कर दिया।
इस दौरान उनको इतनी बुरी तरह पीटा गया कि इसमें पुजारी की मौत हो गई। कत्ल के बाद उन्होंने उसके परिवार को बंधक बनाया और उनके साथ भी बुरी तरह मारपीट की, वारदात में पुजारी की पत्नी भी बुरी तरह ज़ख्मी हो गई, जिसका इलाज अमृतसर के निजी अस्पताल में चल रहा है।
वारदात के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर समाज में बढ़ रहे अपराध की तस्वीर दिखाई है। लुटेरों ने जहाँ पुजारी का कत्ल कर दिया, वही हज़ारों रुपए की नगदी भी लूट कर फ़रार हो गए। दूसरी तरफ मृतक पुजारी के परिवार ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामलो में कब तक आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब होती है।