थाना प्रभारी से तंग सिपाही ने कंट्रोल रूम में फोन कर दी आत्मदाह की धमकी

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 02:41 AM (IST)

फिल्लौर(भाखड़ी): थाना प्रभारी व मुंशी से तंग आकर पुलिस थाने में आत्मदाह करने वाली महिला सिपाही अमनदीप कौर की सुॢखयां अभी फीकी नहीं पड़ी थीं कि गत दिवस आई.जी. की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने कंट्रोल रूम में फोन कर धमकी दे डाली कि वह थाना प्रभारी के जुल्मों से तंग आकर आत्मदाह करने जा रहा है। इसके तुरंत बाद हरकत में आए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उसे समझाने में जुट गए। यही नहीं गत दिवस वह आत्मदाह करने नूरमहल थाने के बाहर पहुंच गया था पर किसी कारण वह ऐसा करने में सफ ल नहीं हो सका। 

आत्मदाह की धमकी देने वाले फिल्लौर निवासी सिपाही निखिल पाल सिंह (नंबर 1475) जो इस वक्त आई.जी. जोनल के घर पर उनकी सुरक्षा में तैनात है, ने पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर बताया कि उसकी नजदीकी गांव की रहने वाली एक लड़की से डेढ़ वर्ष पहले मुलाकात हुई जो आगे जाकर प्यार में तबदील हो गई। दोनों ने शादी करने का मन बना लिया। निखिल ने बताया कि कुछ महीने पहले जब ओंकार बराड़ फिल्लौर थाने में थाना प्रभारी के पद पर तैनात हुए तो उक्त लड़की ने उसे बताया कि वह रिश्ते में उसका मौसा लगता है। वह उस वक्त फिल्लौर में ही एक जज की सुरक्षा में तैनात था। निखिल ने बताया कि उसके बाद वह जब कभी भी अपनी प्रेमिका को फोन करता तो वह अक्सर आगे से कहती कि वह अपनी बहन व मौसा बराड़ के साथ कहीं बाहर घूमने जा रही है। 

निखिल ने बताया कि उनके रिश्तों पर उसे संदेह हुआ तो उसने अपनी प्रेमिका को स्पष्ट कह दिया कि अगर वह उससे शादी करना चाहती है तो वह बराड़ से अपने संबंध इसी वक्त खत्म कर दे। उस दिन के बाद से ही बराड़ ने उसे तंग करना शुरू कर दिया तथा बिना वजह अक्सर उसे फटकार लगाकर जलील करने लगा। बराड़ ने एक दिन उसे बुलाकर कहा कि वह लड़की से शादी करे, जब उसने मना किया तो अगले रोज ही लड़की ने बराड़ के पास फिल्लौर थाने में शिकायत दे दी कि वह उसे तंग करता है। 

जब उसे थाने बुलाया गया तो वह अपने साथ एक पार्षद व अन्य शहरवासियों को साथ लेकर बराड़ से मिला। जब थाना प्रभारी फि र भी उसे तंग करने से नहीं हटा तो उसने डी.एस.पी. फि ल्लौर से मिलकर कहा कि थाना प्रभारी उसे झूठी शिकायत लेकर तंग कर रहा है जिस पर डी.एस.पी. चीमा ने जांच अधिकारी सब इंस्पैक्टर ज्ञान को लड़की के विरुद्ध 7/ 51 करने को कहा परंतु बराड़ ने वह भी नहीं होने दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News