Punjab के इस थाने के ASI पर लगे गंभीर आरोप, युवकों से की अश्लील हरकतें और...

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 04:03 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब पुलिस के एएसआई (ASI) के खिलाफ गंभीर आरोप लगने का मामला सामने आया है। कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी थाने के ASI की घिनौनी हरकत सामने आई जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, 2 युवकों ने सुल्तानपुर लोधी थाने के ASI पर आरोप लगाते हुए बताया कि ASI ने उन्हें अवैध रूप से हिरासत में रखा और उनके साथ अश्लील हरकतें भी की गई। 

पीड़ित युवक आशु चड्ढा और चेतन शर्मा को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों युवकों ने बताया कि वह किसी अन्य मामले की शिकायत करवाने थाने में गए जहां ASI बलदेव सिंह ने उन्हें पहले अपने कमरे में बुलाया और उनसे रिश्वात की मांग की गई जब युवकों ने बताया कि उन्होंने किसी से 4 लाख रुपए लेने तो ASI ने अपने तेवर बदल लिए और उन्हें अवैध रूप से हिरासत में लिया। यही नहीं इसके बाद नशे में धुत ASI बलदेव सिंह ने उनके साथ गलत व्यावहार करते हुए उन्हें सारे कपड़े उतारने के लिए कहा और उनके साथ अश्लील हरकतें भी की गई। 

जब युवकों ने उसका विरोध किया तो उन्हें दफ्तार के पास ले जाकर मारपीट करते हुए गालियां निकाली। युवकों ने कहा इतना सब कुछ होने पर उन्हें शर्मिंदगी महसूस हुई तो उन्होंने काली वई में कूदने की सोची लेकिन परिवार का ख्याल आने पर उन्हें ऐसा कदम नहीं उठाया। इसके बाद युवकों ने इस बारे जानकारी अपने परिवार वालों को दी और मानवाधिकार आयोग, पंजाब के डीजीपी और कपूरथला के एसएसपी को इसकी शिकायत भेजी। पीड़ितों ने प्रशासन से ASI के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ ASI बलदेव सिंह ने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। युवक उनके पास शिकायत दर्ज करवाने जरूर आए थे लेकिन उन्होंने ऐसी कोई गलत हरकत नहीं की है। ASI ने कहा कि उनकी छवि खराब करने के लिए ये सब बातें बनाई जा रही है। वह हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News