सेहरा बांध कर धरने पर बैठा पूर्व कौंसलर, कांग्रेस के हलका इंचार्ज पर लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 04:53 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (रिणी/पवन): शिरोमणी अकाली दल के वार्ड नंबर 15 से कौंसलर मनजीत कौर के पति परमिंदर सिंह पाशा ने आज अलग ढंग से प्रदर्शन करते हुए सेहरा बांध कर नगर कौंसिल श्री मुक्तसर साहिब के दफ्तर समक्ष धरना दिया। इस मौके पूर्व कौंसलर पाशा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के हलका इंचार्ज करण बराड़ उनके वार्ड में नगर कौंसिल की ओर से पास किए गए काम नहीं करवाने दे रहे। पाशा ने कहा कि जब वह ख़ुद कौंसलर थे तो उनके वार्ड के लिए 19 लाख रुपए गलियों के काम के लिए पास किए गए थे। इस काम का टैंडर भी लगा दिया गया और वर्क आर्डर तक काट दिए गए।

PunjabKesari

चुनाव से पहले यह कहा गया कि वोटों के बाद काम शुरू करवा दिए जाएंगे जबकि अन्य वार्डों में जहां कांग्रेसी कौंसलर है वहां पहले से काम शुरू हो गया हैं। परन्तु चुनावों के बाद उनकी पत्नी मनजीत कौर वार्ड कौंसलर चुनी गई हैं तो भी यह काम शुरू नहीं करवाए जा रहे। पाशा ने बताया कि कथित तौर पर उनको अफसर सीधे तौर पर कह रहे हैं कि यह काम कांग्रेसी हलका इंचार्ज करण कौर बराड़ के कहने पर शुरू नहीं हो रहे। पाशा ने कहा कि वह धक्केशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे और यदि सोमवार तक काम शुरू न हुए तो वह मंगलवार से भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। 

सेहरा बांध कर पहले भी कर चुके प्रदर्शन 
परमिंदर सिंह पाशा ने बताया कि सेहरा बांध कर प्रदर्शन करने की कवायद उनके परिवार में है। पहले कालेज के समय उनके पिता ने पूर्व विधायक बलदेव सिंह बलमगढ़ (डी.एस.पी.) के विरुद्ध सेहरा बांध कर प्रदर्शन किया था, फिर परमिंदर पाशा ने भी एक बार डिप्टी कमिश्नर विरुद्ध सेहरा बांध प्रदर्शन किया था और अब फिर से यह प्रदर्शन इसी तरह किया गया।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News