सरकार की आमदन में सेंध, बिना मंजूरी के जोड़े अवैध कालोनियों के सीवरेज कनैक्शन

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 08:10 PM (IST)

लुधियाना : महानगर में अवैध कालोनाइजरों द्वारा सरकार की आमदन में सेंधमारी की जा रही है। दरअसल शहर में अवैध कालोनियां काटने का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है और इतना ही नहीं बिना मंजूरी के ही इन कालोनियों के सीवर कनैक्शन भी निगम के मेन सीवरेज से जोड़े जा रहे हैं। मामला हैबोवाल संगम चौक के नजदीक एक पुरानी कालोनी की ओर से सड़क को तोड़ कर नगर निगम के सीवरेज से अपना सीवरेज जोड़ दिया गया है और न ही तो इसके लिए निगम से मंजूरी ली गई है और न ही कोई अन्य प्रबंध। इसके साथ ही चूहड़पुर जस्सियां रोड पर भी नई काटी जा रही अवैध कालोनी का सीवरेज भी मेन सीवरेज से जोड़ दिया गया है। हैरानी वाली बात है कि रातों रात ही ये सभी कनैक्शन जोड़ दिए गए हैं। वहीं नगर निगम भी इन कालोनियों को लेकर आंखें मूंद कर बैठा है। अब देखना यह है कि आने वाले समय में नगर निगम इन कालोनी मालिकों पर क्या कार्रवाई करता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News