दाल घोटाले मामले की खबरों पर भड़की SGPC, पुलिस से की कार्यवाही की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 12:21 PM (IST)

अमृतसर (सुमित खन्ना): दाल घोटाले की खबरों पर भड़की शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने सख़्त एक्शन लिया है। इस मामलो में शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सचिव और मैनेजर की तरफ से पुलिस को लिखित शिकायत पत्र दिया गया है। इस संबंधी बातचीत करते शिरोमणी समिति के मैनेजर ने बताया कि पिछले कुछ समय से उक्त पत्रकार लगातार सिक्ख संगत की भावनाओं को ठेस पहुँचा रहे है। वह समिति के सभी सदस्यों को ब्लैकमेल करता आ रहा है। उस की तरफ से लगातार झूठी खबरें समिति खिलाफ लगाई जा रही हैं कि सच्चखंड श्री हरिमन्दर साहब में के लंगर हाल में दाल का 8 लाख का गबन हुआ है। उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई गबन नहीं हुआ, जिस से ऊब कर आज समिति की तरफ से शिकायत पत्र पुलिस को दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि हमारी समिति की तरफ से सभी सामान का रिकार्ड रखा जाता है यदि कोई दान भी देकर जाता है तो उस की रिकार्ड रखा जाता है। यह सारा रिकार्ड भी हमारे की तरफ से पुलिस सामने पेश किया गया है। यदि पत्रकार के पास गबन का सबूत है तो वह पेश करे। उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से हमें विश्वास दिया गया है कि सभी मामलो की जांच करके उक्त पत्रकार ख़िलाफ़ बनती कार्यवाही की जायेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News