शाहकोट चुनावः तीनों पार्टियों के उम्मीदवारों ने किया नामांकन

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 04:01 PM (IST)

जालंधरः शाहकोट उपचुनाव के लेकर अकाली दल के प्रत्याशी नायब सिंह कोहाड़,आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रतन सिंह तथा शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रत्याशी सुलखन सिंह ने आज नामांकन पत्र भरे। 


शाहकोट में 28 मई को उपचुनावों होने हैं जिस कारण चुनावी महौल गरमा गया है। सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के लिए अहम इस सीट पर अकाली दल भी पूरा दमखम दिखा रहा है। वहीं आम आदमी पार्टी ने अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार कर दोनों दलों की नींद हराम कर दी है। शाहकोट साधन संपन्न इलाका है। यहां के लोग बड़ी तादाद में विदेश में जाकर अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं। यही वजह है कि पंजाब ही नहीं विदेशों में बसे एनआरआई पंजाबियों की इस चुनाव पर नजर है।

 

चुनाव आयोग ने शाहकोट उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 मई निर्धारित की थी। नामांकन पत्रों की पड़ताल की तिथि 11 मई होगी, जबकि नामाकंन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 14 मई निश्चित की गई है। 28 मई को मतदान होगा और वोटों की गिनती और नतीजे का ऐलान 31 मई को किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News