शर्मसार: भाई ने अपनी ही बहन के साथ की घटिया हरकत, मामला आपको भी कर देगा हैरान

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 06:19 PM (IST)

लुधियाना ( गौतम ) : गांव गिल में रिंग रोड़ पर विधवा औरत के मकान पर कब्जा करने की कोशिश में तोड़ फोड़ करने व सामान चुराने के आरोप में थाना सदर की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने विधवा औरत के बेटे गगनदीप सिंह के बयान पर बलविंदर सिंह, नरिंदर सिंह, हरिंदर सिंह, जीसीबी के ड्राइवर व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

पुलिस को दिए बयान में गगनदीप सिंह ने बताया कि गांव गिल में  रिंग रोड़ पर वह 180 वर्ग गज के मकान में रहते है। वह प्रॉपर्टी उन्होंने अपने मामा बलविंदर सिंह से साल 2008 में 2 लाख 50 हजार रुपए में खरीदी थी और सारा परिवार इसी घर में रहता है। मामा पर विश्वास के चलते उसकी माता जसविंदर कौर ने मकान की रजिस्ट्ररी अपने नाम पर नहीं करवाई । बाद में पता चला कि उक्त प्रॉपर्टी उसके मामा ने किसी को बेच दी है । 

24 सितंबर को ए.एस.आई. कुलवीर सिंह और महिला पुलिस कर्मी उनके घर आए और उसे व उसकी माता को धक्के से थाना सदर लेकर चले गए। जब पुलिस उन्हें थाने लेकर जा रही थी तो उक्त आरोपी जोकि हथियारों से लैस थे और जेसीबी मशीन की सहायता से उनके घर को तोड़ दिया। घर में पड़ा कीमती सामान जिसमें 1 लाख 50 हजार रुपए की नकदी, सोने के कांटे, 4 अगूंठिया, 1 टॉप्स, सोने की वालिया, सर्टीफिकेट, पासपोर्ट और बिजली की मोटरें व अन्य सामान चोरी कर लिया । 

आरेपियों ने उसके कैफे का सामान मशीने जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए थी, फ्रिज, एलसीडी, मोटरसाइकिल व अन्य सामान भी तोड़ दिया। ए.एस.आई. सतविंदर सिंह ने बताया कि मामले में नामजद किए गए आरोपियों की तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । गौर है कि इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन डैंकतों ने मौके पर पहुंच कर रोष जताते हुए कार्रवाई की मांग की थी और कार्रवाई न करने पर थाने के बाहर धरना लगा कर ट्रैफिक जाम करने की भी धमकी थी । जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News