शशि शर्मा पर हमले के आरोपी की मौत, हादसे पर खड़े हो रहे सवाल

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 03:31 PM (IST)

जालंधरः  शशि शर्मा पर हमले के मामले में जमानत पर आए जितेंद्र सिंह उर्फ दारा की गत रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोमोरिया पुल के पास गत रात्रि हुए एक हादसे में उसने दम तोड़ दिया, उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल  हो गया।
PunjabKesari
परिजनों का कहना है इस हादसे की जांच  करवाई जाए। बता दें कि दारा  दलबीरा का साथी था और गत वर्ष जालंधर के बस स्टैंड के पास शशि शर्मा पर उसके दफ्तर में हमले का आरोपी था। इस मामले में दलबीरा अभी भी जेल में है। वहीं दोमोरिया पुल के पास हुए हादसे पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News