ट्रेन के ऑटोमैटिक दरवाजे हुए बंद, यात्री बोला- ओए ट्रेन रोको, अंदर मेरे बच्चे हैं

punjabkesari.in Friday, May 31, 2019 - 04:41 PM (IST)

जालंधर(गुलशन): गुरूवार को नई दिल्ली से चलकर अमृतसर की तरफ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रैस में लगे ऑटोमैटिक दरवाजे यात्रियों के लिए मुसीबत बन गए। दरअसल दरअसल तेजस रैक वाली शताब्दी दोपहर 12.50 पर सीटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर पहुंची। निर्धारित स्टॉपेज के बाद ट्रेन के ऑटोमैटिक दरवाजे बंद हो गए।

PunjabKesari 

ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म से चलने लगी तो एक यात्री जोर-जोर चिलाने लगा। कोई तो ट्रेन रोको, अंदर मेरे बच्चे हैं। वह चलती ट्रेन के शीशों पर हाथ मारते हुए साथ-साथ भागने लगा। आखिरकार आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन के गार्ड को सूचना दी। इसके बाद कुछ दूरी पर ट्रेन को रोका गया और वह यात्री ट्रेन में सवार हो सका। उक्त व्यक्ति शताब्दी के सी-9 कोच में अपने परिवार के साथ नई दिल्ली से अमृतसर जा रहा था। शताब्दी जब जालंधर सीटी रेलवे स्टेशन पर रुकी तो वह कुछ लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरा। 3 मिनट के स्टॉपेज के बाद ट्रेन के ऑटोमैटिक दरवाजे बंद हो गए और वह ट्रेन में ट्रेन में सवार नहीं हो सका। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News