Cancer से जंग लड़ रही पत्नी की Navjot Sidhu ने शेयर की Photo, हर तरफ हो रही चर्चा
punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2023 - 03:07 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने कैंसर की बीमारी से जंग लड़ रही पत्नी नवजोत कौर सिद्धू की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सांझी की है। जिसमें नवजोत कौर सिद्धू दस्तार में नजर आ रही है।
इसके साथ नवजोत सिद्धू ने लिखा है कि नवजोत कौर का कहना है कि बाल वापिस आने तक वह दस्तार सजाएंगे। सिखों का गौरव!! बता दें कि नवजोत कौर सिद्धू पिछले कुछ महीनों से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी। इस दौरान उनकी कई chemotherapy हुई, जिस कारण उनके सिर के बाल झड़ हए। अब बीबा सिद्धू ने तब तक दस्तार सजाने का फैसला किया है, जब तक उनके बाल वापिस नहीं आ जाते।
She says from now on till she gets her hair back she will wear the Turban ; pride of the Sikhs !!! pic.twitter.com/DXnEY2ocpP
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) October 6, 2023
बता दें कि अक्सर सिद्धू अपनी पत्नी के साथ फोटोज शेयर करते रहते है। 19 मई, 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल तीन दशक पुराने रोड रेज मामले में सिद्धू को एक साल कैद की सजा सुनाई थी। जेल से बाहर आने के बाद सिद्धू हमेशा अपनी पत्नी के साथ साए की तरह नजर आए। यहां तक कि पिछले दिनों उन्होंने राजनीति से भी पूरी तरह दूरी बना ली थी। हालांकि पंजाब से जुड़े मसलों पर वो प्रियंका और राहुल गांधी से बात करते रहते हैं।