जालंधर वैस्ट में गर्माया माहौल — शीतल अंगुराल फिर खोलने जा रहे मोर्चा, इस चौक पर लगाएंगे धरना
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 11:56 PM (IST)
जालंधर : जालंधर वैस्ट से पूर्व विधायक शीतल अंगुराल एक बार फिर मोर्चा खोलने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि शीतल अंगुराल ने शहर में एक बार फिर 5 तारीख को बड़े स्तर पर धरने प्रदर्शन की चेतावनी दे दी है। दरअसल पुलिस की नाकामियों के चलते जालंधर वैस्ट हलके से पूर्व शीतल अंगुराल 5 नवंबर को गुरू रविदास चौक में बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
शीतल अंगुराल का कहना है कि -22 तारीख की रात एक घर में जुआ खेल रहे थे, जहां पर नकली और असली पुलिस मिलकर जुआ लूटने पहुंच गई। शीतल अंगुराल का कहना है कि मौके पर मौजूद सभी जुआरियों से पैसे लेकर सभी को उसी समय ही छोड़ दिया गया। पूर्व विधायक का कहना है कि एक बार बुलाके सभी जुआरियों से अगर पुलिस पूछताछ करे तो इस मामले में कई खुलासे होंगे।

