अमृतपाल सिंह के खिलाफ शिवसेना हिंदुस्तान ने SSP को सौंपा मांग पत्र
punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2022 - 03:39 PM (IST)

खरड़ (अमरदीप): आज शिवसेना हिंदुस्तान ने 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रधानअमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी एस.एस.पी. मोहाली को अरविंद गौतम युवा पंजाब प्रधान की अध्यक्षता में मांग पत्र दिया गया। इस मौके पर गौतम ने कहा कि वारिस पंजाब की जत्थेबंधी द्वारा मोगा के गांव रोड़े में एक बार फिर पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह भड़काऊ बयान देकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
उन्होंने पंजाब के हिंदुओं का पंजाब में कोई हिस्सा न होने की बात कही है और प्रवासी हिंदुओं के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। ऐसे लोगों पर सरकारों को समय नकेल डालने की जरूरत है। उन्होंने मांग की कि अमृतपाल के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर भृगुनाथ गिरि जिलाध्यक्ष अश्वनी चौधरी जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह जिला प्रभारी, दिनेश कुशवाहा यूथ अध्यक्ष खरड़, अजय यादव, लाल बाबू, रामप्रसाद, नारद यादव, मुकुल मंडल, रामाशीष उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here