ढिल्लों ब्रदर्स सुसाइड मामले में फरार चल रहे SHO नवदीप सिंह को कोर्ट से झटका

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 06:26 PM (IST)

जालंधर : ढिल्लों ब्रदर्स सुसाइड मामले में संलिप्त आरोपी पुलिस कर्मी इंस्पैक्टर नवदीप सिंह, ए.एस.आई. बलविंद्र सिंह और महिला कांस्टेबल जगजीत कौर को कोर्ट की तरफ से बड़ा झटका दिया गया है। दरअसल आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में फरार चल रहे उक्त तीनों पुलिस कर्मियों ने कोर्ट में बेल के लिए एप्लीकेशन लगा रखी है, जिस पर आज सुनवाई हुई और कोर्ट ने तीनों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। 

बता दें कि ढिल्लों ब्रदर्स ने पुलिस कर्मी से तंग-परेशान होकर ब्यास नदी में छलांग लगा आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद दोनों की डैडबाडी ब्यास नदी में से बरामद हुई थी। वहीं घटना के बाद आरोपी पुलिस कर्मियों पर शिकंजा कस दिया गया था। मामले में संलिप्त इंस्पैक्टर नवदीप सिंह को डी.जी.पी. ने बर्खास्त कर दिया था, जबकि नामजद ए.एस.आई. बलविंद्र सिंह और महिला कांस्टेबल जगजीत कौर लगभग दो हफ्ते से फरार चल रहे हैं। तीनों ने कपूरथला में एडिशनल सैशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई हुई थी, जिस पर आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने तीनों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News