SBI से ली 100 रुपए के नोटों की गड्डी... एक ही नंबर के निकले 2 नोट, हैरत में पड़ा शख्स

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 11:24 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा, खुराना): स्थानीय नई दाना मंडी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में से 100 रुपए के नोटों की गड्डी में से एक ही नंबर के 2 नोट निकलने का मामला सामने आया है।

PunjabKesari

शहर निवासी मोहन लाल गर्ग ने बताया कि जब उसने एस.बी.आई. की ब्रांच में से कैश निकलवाया तो कैश गिनते समय यह देखकर हैरान हो गया कि कैश में 100 रुपए के नोटों की गड्डी में से एक ही नंबर 5 ई.एम. 448901 के 2 नोट निकले। इस बारे में संबंधित ब्रांच के अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News