युवक पर गोली चलने के मामले में हैरानीजनक खुलासा, पुलिस ने किया पर्दाफाश
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 01:05 AM (IST)
फिरोजपुर (कुमार,परमजीत,खुल्लर) : फिरोजपुर के कस्बा तलवंडी भाई के एक युवक कुलबीर सिंह पुत्र युवराज बीते कल गोली लगने से घायल हो गया था जिसको फिरोजपुर के अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। कुलबीर सिंह ने अपने बयानों में बताया था कि वह अपने दोस्तों के साथ कार में सवार होकर फिरोजपुर एस.डी.एम. दफ्तर में आ रहे थे और जब वह कच्चा जीरा रोड पर पहुंचे तो वह शौच करने के लिए जैसे ही कार में से निकला तो वहां पर मोटरसाइकिल पर 2 अज्ञात युवक आए और उन्होंने उसके पैर में गोली मार दी।
इस बात का पता चलते ही एस.एस.पी. फिरोजपुर सरदार भूपिंदर सिंह सिद्धू और डी.एस.पी. सिटी सरदार सुखविंदर सिंह पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल में पहुंचे। उन्हें कुलबीर सिंह की बातों से शक होने लगा और उसके बयान दर्ज करने के बाद एस.एस.पी. फिरोजपुर द्वारा सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर के इंचार्ज इंस्पैक्टर मोहित धवन और थाना सदर फिरोजपुर के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर गुरविंदर कुमार आदि के नेतृत्व में टीमों का गठन किया। पुलिस ने जब कुलबीर सिंह के साथ कार में आ रहे उसके साथियों से पूछताछ की तो 4/5 घंटे में इस सारे ड्रामे की सच्चाई सामने आ गई ।
वास्तव में कुलबीर सिंह ने किसी व्यक्ति से ऑस्ट्रिया मेड अवैध ग्लाक पिस्टल खरीदा था और जब वह अपने दोस्तों के साथ कार में आ रहा था तो अचानक पिस्टल में गोलियां भरते समय उससे गोली चल गई और गोली उसके पैर में लग गई। किसी के सामने यह सच्चाई ना आ जाए इसी मंशा से उसने यह सारी मनगढ़ंत कहानी बनाई और पुलिस तथा आम लोगों को गुमराह किया।
एस.एस.पी. फिरोजपुर ने बताया कि कुलबीर सिंह ने यह मनगढ़ंत कहानी बना कर पुलिस को भी गुमराह किया है। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है और यह पिस्तौल उसने किस से लिया था उस व्यक्ति को भी पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा टीमें तैनात की गई हैं।

