नकाबपोश लुटेरों द्वारा दुकानदार से लूट मामले में चौकाने वाला सच आया सामने

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 12:12 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ : अड्डा सरां में वेस्टर्न यूनियन की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति से हुई लूट मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार ने दुकान में लूट होने का ड्रामा किया था। शाम होते ही इस घटना का सच सामने आ गया। पुलिस जांच के दौरान शिकायतकर्ता दुकानदार ने खुद अपना कबूलनामा दिया। हालांकि इस दौरान बड़ी लूट की घटना की बात सामने आने पर पुलिस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन अड्डा सरां चौकी प्रभारी राजेश कुमार की सूझबूझ से यह सच सामने आ गया।

बता दें गत दिन अड्डा सरां में वेस्टर्न यूनियन की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने टांडा पुलिस को रुपए की लूट की शिकायत दी। उसने बताया कि मोटरसाइकिल सवार 3 नकाबपोश लुटेरों द्वारा उससे मारपीट करके 4 लाख 30 हजार रुपए लूट लेने बात कही। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। दुकानदार जगजीत सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी कंधला जट्ट (धट्टा मोड़ पेट्रोल पंप के सामने) ने पुलिस को बताया कि उसे मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने उसे घेर लिया था, जिनके पास तेजधार हथियार व लकड़ी के डंडे थे। लुटेरों ने जगजीत के साथ मारपीट की और उससे उसका बैग छीन लिया और ढडा की ओर भाग गए, जिसमें करीब 4 लाख 30 हजार रुपए थे।

इस बीच वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर जब चौकी प्रभारी ने जांच आगे बढ़ाई तो शाम को जगजीत सिंह ने खुद अपनी गलती स्वीकार करते हुए लूट की घटना से इनकार कर दिया। चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि जगजीत ने स्वीकार किया है कि यह आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट का मामला है, लेकिन किसी के बहकावे में आकर मामले को मजबूत बनाने के लिए उसने झूठ बोला है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News