Punjab के लड़कों का Himachal की सड़कों पर शर्मनाक काम, 20 मीटर तक घसीटी Student
punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 11:06 AM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाब के युवकों की हिमाचल से हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आई है, जो अब वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि मंडी जिले के जोगिंदरनगर (Joginder nagar) के ऐहजु में पंजाब के 3 लड़को ने कार से कॉलेज स्टूडेंट्स स्नैचिंग की। इतना ही नहीं लड़की को 20-30 मीटर तक घसीटते ले गए, जो अब अस्पताल में भर्ती है। इस पूरी घटना का वीडियो सी.सी.टी. कैमरे में कैद हो गया।
Video from Jogindernagar, Mandi, captures a shocking incident where a UP-registered vehicle tries to snatch a woman's chain and drags her about 50 meters.
— Nikhil saini (@iNikhilsaini) July 19, 2024
The culprits from Muktsar district, Punjab, were swiftly arrested by Himachal police.
While the woman is safe, the rise of… pic.twitter.com/NztZ80Vv1z
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब 3:00 बजे ऐहजू के पास कॉलेज स्टूडेंट्स 20 वर्षीय नेहा वर्मा जब बस का इंतजार कर रही थी। इस दौरान छात्रा को अकेला पाकर बैजनाथ (Baijnath) की तरफ से बिना नंबर एक कार तेजी से आई और युवती से छीनाछपटी करने लगे। गले में बैग पहनने की वजह से आरोपी छीनाझपटी में सफल नहीं हुए तो कार की स्पीड बढ़ा दी, जिससे लड़की भी 20 मीटर तक घसीटती चली गई। इसके बाद जोगिंद्रनगर के साईं बाजार में बीच-बचाव में आए होमगार्ड जवान और स्कूटी सवार महिला को भी तेज रफ्तार कार की चपेट में ले लिया। होमगार्ड जवान ने एक शातिर को उसी समय दबोच लिया। आरोपियों ने इस दौरान 5 गाड़ियों को भी अपनी कार से टक्कर मारी और तो और शातिरों ने पुलिस को चकमा देने के लिए अपनी कार से नंबर भी उतार दिया। लेकिन पुलिस ने गुम्मा में नाकाबंदी कर कार समेत तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।