कारण बताओ नोटिस मामला : बड़ा हमला बोलने की तैयारी में जाखड़

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 09:56 AM (IST)

चंडीगढ़ (हरिश्चंदर): पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सक्रिय राजनीति से किनारा कर चुके सुनील जाखड़ अब पार्टी पर बड़ा हमला बोलने की तैयारी में हैं। इसके लिए वह हर दस्तावेज और मसौदा तैयार कर रहे हैं जिससे उन नेताओं को सार्वजनिक कर सकें, जिनकी वजह से उन्हें पार्टी में हाशिए पर धकेलने का प्रयास किया गया है।

ताजा घटनाक्रम से जाखड़ बेहद आहत हैं। उनका तर्क है कि चुनाव के समय पंजाब में हिंदू मुख्यमंत्री के उनके बयानों पर हाईकमान ने उन्हें कभी कुछ नहीं कहा था लेकिन अब ‘वरिष्ठ नेताओं’ के खिलाफ बयानबाजी के लिए उन्हें नोटिस थमा दिया गया। उनकी योजना 13 से 15 मई के दौरान मीडिया के जरिए पार्टी से जवाबतलबी करने की है। अब जाखड़ इस बात के इंतजार में हैं कि पार्टी उनके खिलाफ कोई एक्शन ले ताकि वह अपनी नई राजनीतिक मंजिल तलाश सकें।

भ्रष्टाचार का कच्चा चिट्ठा खोलने की तैयारी ! : पंजाब के कुछ नेताओं के अलावा हाईकमान के कुछ करीबी नेताओं के खिलाफ सुनील जाखड़ पुख्ता दस्तावेज जुटा रहे हैं। हाईकमान के करीबी इन नेताओं में एक महिला नेता और राजस्थान का नेता भी शामिल है। वह पूर्व कांग्रेस सरकार के मंत्रियों और पूर्व मुख्यमंत्री तक के भ्रष्टाचार का कच्चा चिट्ठा खोलने के अलावा केंद्रीय नेताओं के लेन-देन को उजागर करेंगे।

कभी चन्नी से नहीं पटी जाखड़ की : सुनील जाखड़ और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच लंबे अर्से से तनातनी रही है। साल 2015 में जब जाखड़ को अचानक पंजाब में कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से हटाया गया था तब उनकी जगह पर चन्नी को लगाया गया था। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ था। कैप्टन अमरेंद्र को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद विधायकों से नए मुख्यमंत्री पद के लिए नाम पूछे जाने पर 79 में से 42 विधायकों ने जाखड़ का नाम सुझाया था लेकिन हाईकमान ने चन्नी को मुख्यमंत्री बना दिया था।

दो बड़े दलों से मिल चुकी है ऑफर
सुनील जाखड़ को चुनाव से पहले दो बड़े राजनीतिक दलों से ऑफर आई थी जिसे उन्होंने नकार दिया था। सूत्र बताते हैं कि इनमें भाजपा ने तो उन्हें केंद्रीय राजनीति में आने तक का प्रस्ताव दे दिया था जबकि आम आदमी पार्टी ने उनकी छवि को भुनाने के लिए पंजाब में ही पार्टी में अहम ओहदा देने की पेशकश की थी। 

परनीत कौर ने भी नहीं दिया था नोटिस का जवाब
जाखड़ से पहले पटियाला से कांग्रेस सांसद परनीत कौर भी पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी के नोटिस को नजरअंदाज कर चुकी हैं। परनीत कौर पर चुनाव के समय अपने पति कैप्टन अमरेंद्र सिंह के हक में प्रचार करने का आरोप लगाया गया था। लेकिन परनीत कौर ने न कोई जवाब दिया और न ही दोबारा उन्हें पार्टी ने कोई नोटिस भेजा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News