मोगा से आए एस.आई. से नहीं संभल रही एस.एच.ओ. की कुर्सी
punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2023 - 01:03 PM (IST)

जालंधर : मोगा से ट्रांसफर होकर जालंधर कमिश्नरेट में बतौर एस.एच.ओ. तैनात हुए एस.आई. थाना नई बारादरी के प्रभारी से एच.एच.ओ. की कुर्सी नहीं संभल रही। हैरानी की बात है कि थाना नई बारादरी की पुलिस की छतर छाया में शॉपिंग मॉल की तीसरी मंजिल में खुले स्पा सैंटर में विदेशी और नॉर्थ ईस्ट की लड़कियों से जिस्मफिरौशी का धंधा करवाया जा रहा है। जिस्मफिरौशी का धंधा चलाने के लिए बतौर पुलिस विभाग की कुछ काली भेड़ों को महीने के तौर पर हिस्सा पहुंचा दिया जाता है ताकि यह धंधा बिना किसी रोकटोक के चलता रहा। हालांकि मॉल के प्रबंधकों को भी स्पा सैंटर द्वारा झूठ कहा गया है कि अंदर स्पा ही करवाया जाता है जिसके चलते वह भी इस जिस्मफिरौशी के धंधे से बेखबर हैं।
हैरानी की बात है कि माल में परिवारों, महिलाओं और लड़कियों का भी आना जाना है, लेकिन उसके बावजूद पुलिस आंखें मूंद कर बैठी है। इसी तरह बी.एस.एफ. चौक, लाडोवाली रोड आदि पर दड़े सट्टे का काम किया जा रहा है। अगर वहां कोई कार्रवाई होती है तो वह सी.आई.ए. स्टाफ या फिर एस.ओ.यू. की टीमें ही करती हैं लेकिन थाने लैवल पर गिने चुने ही ऐसे केस दर्ज किए होंगे जिसमें दड़े सट्टे लगाने वालों पर शिकंजा कसा हो। मोहल्ला गोबिंदगढ़ के आसपास शराब तस्करों ने भी आतंक मचा रखा है लेकिन थाना नई बारादरी की पुलिस तस्करों पर भी मेहरबान बनी हुई है। न ही तो थाने में लोगों का काम समय पर हो रहा है और न ही एस.एच.ओ. साहब पब्लिक के काम निपटाने के लिए कोई दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
इसी लापरवाही के चलते हाल यह बन गए हैं कि थाना नई बारादरी के इलाकों में खुद पुलिस कर्मी ही सुरक्षित नहीं। ऐसा इस लिए कहा जा रहा है क्योंकि इसी माह 40 क्वार्टर चौक से आर.पी.एफ. में तैनात एक महिला पुलिस कर्मी का सरेआम दिन दिहाड़े स्नैचर मोबाइल लूट कर फरार हो गए और आरोपियों का अभी तक पुलिस पता नहीं लगा सकी है। कहीं न कही ऐसा लग रहा है कि एस.एच.ओ. समय व्यतीत करने में विश्वास रख रहे हैं। उन्हें भी पता है कि चुनावों के बाद उन्हें वापस अपने जिले में जाना है लेकिन यह सोच ही वह लॉ एंड आर्डर की स्थिती को खराब कर रहे हैं।
सैंस स्पा सैंटर को फंडिंग करने वाले फाइनांसर की जांच शुरू
गढ़ा रोड पर स्थित सैंस स्पा सैंटर में हुई रेड दौरान पकड़ी गई संचालिका को पैसे फाइनांस करने वाले फाइनांसर हैप्पी की जांच शुरू हो गई है। जल्द ही हैप्पी के खिलाफ केस दर्ज हो सकता है। वहीं इस रेड के बाद अर्बन स्टेट साइड चल रहे स्पा सैंटर बंद कर दिए गए हैं लेकिन शहर के और काफी स्पा सैंटरों में जिस्मफिरौशी का धंधा चलाया जा रहा है। वहीं सैंस स्टा की संचालिका की सेहत खराब होने के कारण उसे पुलिस को अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा। सेहत में सुधार आने के बाद उसे जेल में भेज दिया जाएगा।
पुलिस अधिकारी लें सख्त एक्शन: किशन लाल शर्मा
दीन दयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा ने इस मामले को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरेआम पुलिस के नाक तले जिस्मफिरौशी का धंधा चल रहा है और पुलिस अधिकारी चुप्प हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को चाहिए कि वह किसी अन्य थाने, सी.आई.ए. स्टाफ या फिर एस.ओ.यू. की स्पैशल टीमें गठित करके थाना नई बारादरी के इलाके में चलने वाले स्पा सैंटर, दड़ा सट्टा के अड्डे, नशा तस्करों और शराब तस्करों पर रेड करवाए। इसके बाद उन्हें पूछा जाए कि कौन-कौन सा पुलिस वाला उनसे महीना लेता है और उन पर भी कार्रवाई करके डिसमिस किया जाए। शर्मा ने कहा कि शहर में लॉ एंड आर्डर की स्थिती लगातार बिगड़ती जा रही है और स्थिती को खराब करने वालों में पुलिस विभाग की काली भेड़े भी शामिल हैं।
आखिर क्यों कदम नहीं उठा रहे पुलिस कमिश्नर: हनी कंबोज
भाजपा के युवा नेता एवं एडवोकेट हनी कंबोज ने कहा कि पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल आखिर क्यों नहीं ऐसे पुलिस वालों पर एक्शन ले रहें जिनके कारण पुलिस विभाग की किरकरी हो रही है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर जिस्मफिरौशी का धंधा चलाने की तथा कथित मंजूरी देना भी अपराध है। उन्होंने कहा कि सी.पी. थानों में ऐसा कोई भी एस.एच.ओ. न तैनात करें जो ड्यूटी को टाइम पास करना समझता है। कंबोज ने कहा कि वह इस संबंधी डी.जी.पी. को भी शिकायत देंगे कि सरेआम कुछ पुलिस वाले दो नंबर के काम करने वाले लोगों का साथ देकर अपनी जेबें भर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here