गोलियों से भूनी मूसेवाला की Thar को पंजाब भर में घुमाएंगे सिद्धू के पिता!
punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 09:26 AM (IST)

मानसा(जस्सल): सिद्धू मूसेवाला की हत्या को 10 महीने होने जा रहे हैं, लेकिन अभी तक हत्यारों को सजा नहीं हुई है, सुरक्षा लीक करने वाले से सरकार ने अभी तक पूछताछ नहीं की, पता नहीं क्यों? इस बात का प्रगटावा सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने उनके घर पहुंचे सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसकों को संबोधित करते हुए किया।
उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से सवाल किया और कहा कि आप कहते हैं कि पंजाब में कानून व्यवस्था अच्छी है तो आपने अपनी पत्नी को 40 सुरक्षाकर्मी क्यों दिए, तो उन्हें भी पंजाब में आम आदमी की तरह रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके पास सिद्धू की वह जीप (थार) है जिसमें सिद्धू की हत्या की गई थी और जीप को ढका तक नहीं था। अगर जल्द ही उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे इस जीप को लेकर पंजाब की सड़कों पर घूमेंगे और जीप में सिद्धू की उन तस्वीरों को लगाएंगे जिसमें वह गोलियों से छलनी था। बलकौर सिंह ने कहा कि आज पंजाब का युवा विदेश जा रहा है और आने वाले समय में पंजाब का युवा पंजाब में नहीं रहेगा।