सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी Airport से गिरफ्तार! जल्द लाया जाएगा पंजाब
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 12:16 PM (IST)

मानसा (परमदीप): पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान जीवन जोत उर्फ जुगनू के रूप में हुई है। उसे दिल्ली हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया है। उसे जल्द ही पंजाब लाया जाएगा। पंजाब पुलिस की एक टीम भी उसे वापस लाने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो गई है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए आरोपी जीवन जोत उर्फ जुगनू के तार सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े हुए है। वह मूसेवाला हत्याकांड में नामजद है। मानसा पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। अब उसे पंजाब लाने के लिए पुलिस पार्टी दिल्ली रवाना हो गई है। जीवन जोत उर्फ जुगनू से पूछताछ के बाद इस मामले में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here