पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह कोर्ट में पेश, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 11:07 PM (IST)
पंजाब डैस्क : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गाने लीक होने के मामले में पिता बलकौर सिंह आज श्री आनंदपुर साहिब कोर्ट में पेश हुए। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने बेटे के 47 गाने चोरी होने के आरोप लगाए गए थे, जिस संबंधी उन्होंने श्री आनंदपुर साहिब कोर्ट में याचिका दायर की हुई थी। इसी सिलसिले में आज वे कोर्ट में पेश हुए। बलकौर सिंह ने कहा कि उनके बेटे के करीब 47 गाने लीक कर दिए गए और जिन लोगों ने गाने लीक किए थे, उन्हें जमानत मिल चुकी है और कुछ अदालत में पेश नहीं हुए।