सिद्धू मूसेवाला के पिता ने CM मान को लिखा दर्द भरा पत्र

punjabkesari.in Monday, May 30, 2022 - 12:03 PM (IST)

मानसा (पंकज, दीप, राजेश सूरी): पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला पर गत दिन अंधाधुंध फायरिंग हुई जिस दौरान लगभग 20 गोलियां उन पर चलाई गई। सिद्धू मूसेवाला के पिता का कहना है कि पंजाब सरकार ने एक दिन पहले ही सिक्योरिटी वापिस ली और दूसरे दिन उनके बेटे पर गोलियों की बरसा दी गई। सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा कि पंजाब सरकार की नाकामियों कारण ही उनका बेटा शुभदीप सिंह उनसे हमेशा के लिए दूर चला गया। पिता ने अपने बेटे के लिए गहरा दुख जताते हुए कहा कि उनके परिवार को इंसाफ दिलवाया जाए। उन्होंने कहा कि शुभदीप की मां बार-बार उनसे पूछ रही है कि उसका बेटा कब घर वापिस आएगा। 

PunjabKesari

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा कि इस केस की जांच मानयोग हाईकोर्ट से करवाई जाए। पंजाब सरकार इस इंक्वायरी में सी.बी.आई. व एन.आई.ए. के सहयोग को यकीनी बनाए। आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला पर यह हमला गांव जवाहरके नजदीक हुआ, गोलियां लगने कारण सिद्धू मूसेवाला गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें तुरंत मानसा के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक इस वारदात दौरान हमलावरों ने लगभग 30 से 35 रौंद फायर किए जिसमें सिद्धू के लगभग 20 गोलियां लगीं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News