हरीश रावत पर सिद्धू के सलाहकार का बड़ा बयान आया सामने
punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 06:16 PM (IST)

चंडीगढ़: हरीश रावत के बयान के बाद नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों ने प्रतिक्रियां देनी शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार इस बार में अब हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से मीडिया सलाहकार के रूप में नियुक्त किए गए सुरिंदर डल्ला का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हरीश रावत को इस तरह के बयान देने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें ऐसे बयान देने का कोई अधिकार नहीं कि किसके नेतृत्व में 2022 के चुनाव लड़े जाएंगे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हरीश रावत ने कहा था कि सिद्धू के सलाहकारों की बयानबाजी निंदनीय है। यह बयान पार्टी लाइन और देश हित के खिलाफ है। कश्मीर पर कांग्रेस की नीतियां साफ हैं। सलाहकारों को समझाएं कि केवल सलाह देने तक सीमित रहें। इससे आगे रावत ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को अपने सलाहकारों को बर्खास्त कर देना चाहिए और अगर वह ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो पार्टी उन्हें बर्खास्त कर देगी। बीते दिन भी उन्होंने एक बयान जारी कर कहा था कि पार्टी आगामी चुनाव कैप्टेन के नेतत्व में ही लड़ेगी।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here