Moosewala की आखिरी निशानी देख भावुक हुए माता-पिता, इसी में थी Last Ride
punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 03:16 PM (IST)

पंजाब डेस्कः दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की थार गाड़ी पुलिस जांच पूरी होने के बाद उसके माता-पिता को सौंप दी गई।
दरअसल, यह वहीं थार गाड़ी है जिसमें सवार होकर सिद्धू आखिरी बार घर से निकले थे और इसी गाड़ी में ही गैंगस्टरों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया था। तस्वीरों में आप देख सकते है कि गाड़ी पर गोलियों के निशान नजर आ रहे है। जैसे ही गाड़ी घर पहुंची तो उसके माता-पिता सहित पूरा गांव बेटे की इस आखिरी निशानी को देख भावुक हो गया।
बता दें कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की सरेआम गोलियों मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को बताया गया, उसी ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग की और फिर अपने शूटरों के जरिए हत्या को अंजाम दिया।