कांग्रेस में ही रहेंगे सिद्धू, कोई चेहरा न होने से बेताब होकर ब्यान दे रही है AAP: वेरका

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 06:18 PM (IST)

जालंधरः दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने भारी बहुमत से झंडा लहराने के बाद पंजाब में कैप्टन अमरेंद्र सिंह से नाराज चल रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक नवजोत सिद्धू को लेकर अटकलों का बाजार गरम है कि वह पार्टी छोड़कर आप या अन्य किसी मोर्चे में शामिल हो सकते हैं। इन्हीं अटकलों के बीच कांग्रेस विधायक और वरिष्ठ नेता राजकुमार वेरका ने कहा है कि "सिद्धू कांग्रेस में हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे"। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास कोई चेहरा नहीं है, इसलिए पार्टी सिद्धू को अपने पाले में लाने के लिए बेताब है। इससे पहले पंजाब के सांसद और आप के प्रधान भगवंत मान ने सिद्धू को आप में शामिल होने की बात करते हुए उन्हें अच्छी छवि का नेता करार दिया था। गौरतलब है कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से ही पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह और नवजोत सिद्धू में छत्तीस का ही आंकड़ा चल रहा है। पहले उन्हें डिप्टी सीएम के पद का औहदा नहीं मिला। जबकि 2019 के चुनाव में शहरी इलाकों में कांग्रेस के वोट कम होने का ठिकरा सिद्धू के सिर पर फोड़ा गया और उनसे उनका मंत्रालय छीन लिया गया था। नाराज होकर सिद्धू ने पंजाब मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। वह अब मीडिया से भी लगातार दूरी बनाए हुए हैं और राजनीतिक तौर पर खामोश हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News