ज्ञानी गोहर को क्लीनचिट दिए जाने पर सिख समुदाय ने किया कड़ा विरोध

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2023 - 09:34 PM (IST)

अमृतसर (छीना) : सिख पंथ से निकाले गए श्री हरिमंदर जी पटना साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर को हाई पावर इंक्वायरी कमेटी द्वारा क्लीन चिट दिए जाने से सिख समुदाय में रोष की लहर है। इस मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद पटना की सिख संगत ने तख्त साहिब कमेटी को एक पत्र सौंपा और कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि राजनीतिक दबाव में जांच कमेटी द्वारा लिया गया फैसला सिख संगत को मंजूर नहीं है। 

इस संबंध में बात करते हुए पटना निवासी इंदरजीत सिंह बग्गा और अमरजीत सिंह शम्मी ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा पंथ से निकाले जाने और तख्त श्री हरिमंदर जी पटना साहिब की सेवा से हटाए जाने के बावजूद आज तक अपनी सुरक्षा के भरोसे रहने वाला व्यक्ति तख्त साहिब के कमरों पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। संगत को पहले से ही पता था कि वह कोई गहरी साजिश कर रहा है। बग्गा और शम्मी ने कहा कि ज्ञानी रणजीत सिंह गोहर को क्लीन चिट देकर श्रद्धालुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाली जांच कमेटी को बुलाकर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

इस अवसर पर आपत्ति पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले राजेश सिंह अकाली, दया सिंह, अमरजीत सिंह, अमनदीप सिंह, मणिकरण सिंह, राजदीप सिंह, प्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, सुखवीर सिंह, दलजीत सिंह व सतनाम सिंह समेत बड़ी संख्या में लोगों ने फटकार लगाई। और कहा कि ज्ञानी रणजीत सिंह गोहर को तख्त श्री हरिमंदरजी पटना साहिब की कचहरी की सेवा दोबारा न दी जाए क्योंकि इससे स्थिति और बिगड़ सकती है। इस संबंध में जब तख्त श्री हरिमंदरजी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही से बात की गई। उन्होंने कहा कि ज्ञानी रणजीत सिंह गोहर को क्लीनचिट दिए जाने के कारण सिख संगत में इसे लेकर भारी विरोध हो रहा है। सिर्फ पटना में ही नहीं बल्कि तख्त साहिब की कमेटी के पास साहिब ही नहीं बल्कि विभिन्न राज्यों से सिख संगत के विरोध भरे पत्र पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थे ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने जांच कमेटी को पूरी रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में तख्त पटना साहिब की कमेटी को सौंपने का आदेश दिया था लेकिन इससे पहले जांच कमेटी ने हमें रिपोर्ट सौंपने को चुनौती भी दी है। श्री अकाल तख्त साहिब को सार्वजनिक करके उन्होंने कहा कि तख्त श्री हरिमंदर जी पटना साहिब कमेटी की बैठक जल्द ही इस मामले में अगला फैसला लेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News