श्री गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव पर ‘सिखिज्म ऑन व्हील्स’ चलाई जाए: भगवंत मान

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2020 - 08:36 AM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) सांसद भगवंत मान ने वीरवार को मांग की कि श्री गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ की तर्ज पर सिख धर्म से जुड़े पवित्र स्थलों को जोड़ते हुए ‘सिखिज्म ऑन व्हील्स’ चलाई जाए।

वर्ष 2020-21 के लिए रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों पर चर्चा में भाग लेते हुए भगवंत मान ने कहा कि हम श्री गुरु नानक देव का 550वां प्रकाश उत्सव मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन को अमृतसर से शुरू करके आनंदपुर साहिब, पटना साहिब, खडूर साहिब, तलवंडी साहिब सहित सिख धर्म से जुड़े विभिन्न स्थलों को जोड़ा जाए। मान ने कहा कि इससे पूरी दुनिया के तीर्थ यात्रियों को सिख धर्म से जुड़े पवित्र स्थलों का दर्शन लाभ होगा। उन्होंने शहीद ऊधम सिंह स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किए जाने की भी मांग की।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News