पंजाब भाजपा प्रधान पर हमला किसान आंदोलन को कमजोर करने की साजिश: बैंस

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 09:04 PM (IST)

लुधियाना (कंवलजीत): लोक इन्साफ पार्टी (लिप) के प्रधान सिमरजीत सिंह बैंस ने भाजपा के पंजाब प्रधान अश्विनी शर्मा पर हुए हमले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह हमला किसानों के आंदोलन को कमजोर करने की साजिश है ताकि लोगों का ध्यान किसानों की हकी मांगों से हटाया जा सके। उन्होंने कहा कि अश्विनी शर्मा इस हमले के लिए यूथ कांग्रेस को दोषी करार दे रहे हैं और पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिन्द्र ढिल्लों इस हमले को मोदी सरकार विरुद्ध आम लोगों का गुस्सा बता रहे हैं।

केन्द्र और पंजाब सरकार जितनी भी चालें चलें, यह आंदोलन किसान विरोधी कानून वापस लेने तक जारी रहेगा। बैंस ने शिअद (ब) द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को 7 दिनों में विधानसभा सत्र का अल्टीमेटम देने और न बुलाने पर कैप्टन की कोठी का घेराव करने के ऐलान बारे कहा कि जब पंजाब विधानसभा का एकदिवसीय सत्र बुलाया गया था, तब अकाली दल के विधायक कहां थे? पंजाब के लोग अब समझदार हो चुके हैं और अकाली दल व कांग्रेस को कई बार आजमा कर देख चुके हैं जिसके नतीजे के तौर पर 2022 के चुनाव में इन दोनों पार्टियों को नकारकर तीसरे विकल्प को सत्ता में लाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News