जालंधर उपचुनाव: सिमरनजीत सिंह मान ने किया उम्मीदवार का ऐलान
punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 05:37 PM (IST)

जालंधर : जालंधर उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं तथा राजनीतिक पार्टियों में दल-बदल का सिलसिला भी लगातार जारी है तो कई पार्टियां अपने उम्मीदवारों के ऐलान करने में जुटी हैं। वहीं शिरोमणि अकाली दल (अ) ने भी आज अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। सिमरनजीत सिंह मान ने गुरजंट सिंह कट्टू को उम्मीदवार के रूप में जालंधर उपचुनाव में उतारने का ऐलान किया है। बता दें कि जालंधर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी तथा अकाली दल-बसपा ने भी अपने-अपने पत्ते खोल दिए हैं। वहीं सिमरनजीत सिंह मान ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर इस चुनावी जंग को और तेज कर दिया है।