सिख धर्म का अभिन्न अंग है सिंधी समाज : ज्ञानी हरप्रीत सिंह

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 08:38 PM (IST)

अमृतसर: शिरोमणि कमेटी द्वारा इंदौर में अमृत वेला ट्रस्ट के सहयोग से धार्मिक समागम करवाया गया। जिसमें विशेष तौर पर पहुंचे श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि सिंधी समाज सिख धर्म का अभिन्न अंग है और सिख समुदाय में इसका बहुत सम्मान है। गुरुद्वारा खालसा बाग इंदौर में आयोजित इस गुरमति कार्यक्रम में अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन भाई राजिंदर सिंह मेहता और सचिव बलविंदर सिंह काहलवां समेत अन्य गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

गौरतलब है कि बीते समय में कुछ लोगों ने सिंधी भाईचारे के घरों और धार्मिक स्थलों से जबरन पवित्र स्वरूप उठा लिए थे और इस मुद्दे पर दोनों समुदायों के बीच आपसी दूरी पैदा हो गई थी। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि सिंधी समाज सिख धर्म का अभिन्न अंग है। सिख समुदाय में इसका बहुत सम्मान है और हमेशा बना रहेगा। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब की बाणी एकता का उपदेश देती है लेकिन कुछ लोग सिंधी और सिख समाज में मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News