Punjab : शो रद्द होने पर भड़के गायक Ranjit Bawa, कुछ इस तरह से निकाली भड़ास
punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 05:27 PM (IST)
पंजाब डैस्क: हिमाचल में शो रद्द होने के बाद पंजाबी गायक रणजीत बावा का बयान सामने आया है। गायक रणजीत बावा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शो से संबंधित पोस्ट सांझा की है और लिखा है, "नालागढ़ शो रद्द करवाकर कुछ लोगों ने नफरत फैलाकर इस बात का सबूत दे दिया है कि राजनीति खेलकर हिंदू-सिख का मुद्दा बना लो। जोड़ना सीखो, तोड़ना नहीं। यह देश सबका सांझा है, किसी एक का नहीं, जो जब जी चाहा रौला मचा लिया। मैं माननीय सीएम हिमाचल जी से निवेदन करता हूँ कि हमारा तीसरा शो हिमाचल में रद्द हुआ, पिछले एक साल में। हमें कोई कमी नहीं है... पंजाब में ही बहुत शो हुए हैं... बस बात यह है कि आप इस नफरत को ज्यादा ओवर कर रहे हो, आप इन लोगों को थोड़ा समझाइए जो धर्म के नाम पर राजनीति खेलते हैं। कलाकार लोग लोगों के मनोरंजन के लिए होते हैं, लेकिन आप लोग अब नफरत का सबूत दे रहे हो।"
जिक्रयोग्य है कि हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में 3 दिवसीय जिला स्तरीय रेड क्रॉस मेला, जोकि 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होना था, में पंजाबी गायक रणजीत बावा परफार्मैंस देने जा रहे थे, लेकिन हिंदू संगठनों द्वारा लगातार रैलियाँ निकालकर गायक का विरोध किया जा रहा था, जिसके बाद बावा का यह शो रद्द कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि हिंदू संगठनों द्वारा रणजीत बावा का विरोध लगातार किया जा रहा था, क्योंकि गायक ने कुछ समय पहले गीत "मेरा क्या कसूर" गाया था, जिसमें कुछ बातों से हिंदू संगठनों को नाराजगी थी। इस पर हिंदू संगठनों में गुस्सा था और वे लगातार बावा के शो को रद्द करने की कोशिश कर रहे थे। अब प्रशासन ने नालागढ़ का माहौल किसी भी तरह से खराब न होने देने के लिए बड़ा फैसला लिया और रणजीत बावा का शो रद्द कर दिया।