निरंकारी बाबा हरदेव सिंह की छोटी बेटी सुदीक्षा ने संभाली गुरुगद्दी (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 06:10 PM (IST)

दसूहा(झावर): संत निरंकारी मिशन के 5वें सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी द्वारा दिल्ली बुराडी रोड की ग्राउंड नंबर-8 में लाखों संगतों की हाजिरी में  बाबा हरदेव सिंह जी की छोटी बेटी सुदीक्षा को 6वें सतगुरु के रूप में तिलक लगाकर गद्दी पर बिठाया।  

PunjabKesari image, सुदीक्षा निरंकारी इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड

सुदीक्षा हरदेव जी की आँखे हुई नम 

6वें सतगुरु सुदीक्षा सविन्द्र हरदेव जी ने अपने संदेश में कहा कि वह इसके योग्य नहीं है लेकिन बाबा जी और संगत के सहयोग के साथ मिशन को आगे बढ़ाने के लिए वह काम करेंगी और हर पल मिशन की सेवा के लिए तैयार रहेंगी। इस मौके पर उनकी आंखे नम हो गई और माता सविन्द्र हरदेव जी ने उनके सिर पर हाथ रख कर उन्हें आशिर्वाद दिया। 
PunjabKesari image, सुदीक्षा निरंकारी इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड
बता दें कि जून 2015 में  सुदीक्षा की शादी पंचकूला  सेक्टर 11 निवासी अवनीत सेतिया से हुई थी लेकिन  मई 2016 में कनाडा हादसे में अवनीत सेतिया की मौत हो गई थी। 8 अगस्त 2017 में सुदीक्षा के साथ रमित चान्ना का विवाह हुआ है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News