SIT के समक्ष होंगे पेश, निष्पक्ष जांच की उम्मीद: सुखबीर बादल

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 10:43 PM (IST)

अमृतसर (ममता): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान की चयन संबंधी मीटिंग में भाग लेने के लिए गुरु नगरी पहुंचे शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल आज श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए, जहां उन्होंने सरबत के भले के लिए अरदास की। इस उपरांत पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी और बरगाड़ी में चली गोली की घटनाओं की जांच कर रही स्पैशल इन्वैस्टीगेशन टीम (एस.आई.टी.) द्वारा भेजे गए सम्मन संबंधी पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि (एस.आई.टी.) वह जांच में जरूर शामिल होंगे। 

बादल ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने और करवाने वालों को सजा जरूर मिलनी चाहिए। उन्होंने पार्टी से निकाले गए टकसाली नेताओं संबंधी पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने ही उनको टकसाली बनाया था और अब पार्टी ने ही उनको अनुशासन भंग करने के आरोप में पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है जिसमें मेरे अकेले का कोई रोल नहीं है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल में अनुशासन भंग करने वालों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, वह चाहे कोई भी हो।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News