चलती ट्रेन से यात्री का फोन छीन दूर तक घसीटा, मूक दर्शक बनी पुलिस तो राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल

punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2022 - 03:39 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : शुक्रवार को दोपहर चलती ट्रेन से मोबाइल छीन कर भाग रहे लूटेरे का मुकाबला करते हुए यात्री ट्रेन से गिर गया जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके परिवार ने चैन पुल्लिंग कर ट्रेन रूकवाई जिस कारण ट्रेन 15 मिनट रूकी रही। घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थानीय पुलिस को नाका लगा था। न तो स्थानीय पुलिस सहायता के लिए आगे आई और न ही ट्रेन के साथ चल रही जी.आर.पी. पुलिस ने कोई सहायता की। यात्री व उसके परिवार को नीचे उतार कर ट्रेन फगवाड़ा के लिए रवाना हो गई।

राहगीरों ने यात्री को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। उक्त घटना आम्रपाली एक्सप्रैस में उस समय हुई जब ट्रेन लुधियाना से फगवाड़ा की तरफ जा रही थी। ट्रेन अभी बुड्डे नाले पुल के पास ही पहुंची थी कि लूटेरे ने वारदात को अंजाम दिया। घायल जतिंदर की चाची विद्या ने बताया कि वह आगे डिब्बे में बैठी थी, वह अपने परिवार के साथ बिहार से फगवाड़ा जा रहे थे। एक युवक ने उसके भतीजे का मोबाइल छीन लिया, पहले जतिंदर ने शोर मचाया और उसका पीछा करते हुए नीचे उतर गया, लेकिन लुटेरे ने उसे धक्का मार दिया। जब वह वापस ट्रेन में सवार होने लगा तो ट्रेन एक दम तेज हो गई और वह फिर नीचे गिर गया। बड़ी मुश्किल से ट्रेन रूकवाई जिस पर साथ चल रहे स्टॉफ ने उन्हें नीचे उतार दिया। 

मौके पर मौजूद विवेक शर्मा ने बताया कि वह निकट से गुजर रहे थे तो उन्होंने युवक को घायल अवस्था में देखा तो उन्होंने पहले नाकाबंदी कर खड़ी पुलिस को बताया और फिर ट्रेन के साथ चल रहे जी.आर.पी. की पुलिस को बताया। लेकिन कोई भी सहायता के लिए आगे नहीं आया। ट्रेन के साथ चल रहे ए.एस.आई. ने परिवार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया कि इसे फगवाड़ा ले जाकर अस्पताल में भर्ती करवाए, जबकि उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी। किसी तरह से अन्य लोगों की सहायता से उन्होंने घायल को इलाज के लिए पहुंचाया। दूसरी तरफ ट्रेन स्टॉफ ने काफी समय तक स्थानीय जी.आर.पी. को भी सूचना देना मुनासिब नहीं समझा। घटना का पता चलने पर जी.आर.पी. के इंस्पेक्टर जसकरण ने मौके पर स्टॉफ भेज कर कार्रवाई शुरू करवाई।

मौके पर मौजूद आस पास के लोगों का कहना था कि आए दिन इस जगह पर लूट की वारदतें होती रहती है, लेकिन कोई भी सुरक्षा को लेकर इस तरफ ध्यान नहीं देता, जब कि किन्नर भी इस स्थान पर खड़े होते है और ट्रेन की गति धीमी होने पर सवार हो जाते है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News