स्नैचरों के हौंसले बुलंद, थाने से कुछ ही दूरी पर महिला को बनाया निशाना
punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 09:16 PM (IST)

लुधियाना (मोहिनी): स्नैचरों द्वारा दिन दिहाड़े छीना झपटी के मामले अक्सर सामने आते हैं जिसमें वह महिलाओं को ज्यादातर अपना टारगेट बनाते हैं। स्नैचर बुजुर्ग महिलाओं के कानों की बालियां खींच ले जाते है जिस कारण उन्हें पीड़ा भी सहनी पड़ती है। ऐसा ही एक मामला थाना शिमलापुरी के अधीन पड़ती बसंत पार्क पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर क्वालिटी रोड फैक्टरी वाली गली से सामने आया है। यहां पर मोटरसाइकिल सवार 2 स्नैचर महिला के कानों से बालियां छीन कर फरार हो गए हैं।
स्नैचरों की यह हरकत गली में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे ने कैद हो गई। बता दें कि जब उक्त महिला दवाई लेकर अपने घर की ओर जा रही थी तो मोटरसाइकिल पर सवार 2 नौजवान जिन्होंने पहले गली में 2-3 चक्कर लगाए और उसके बाद पैदल जा रही महिला के कानों से बालियां झपट ली और फरार हो गए। महिला चरणजीत वर्मा ने शोर मचाया। जब तक लोग इक्ट्ठा हुए, तब तक बाइक सवार युवक भाग निकले।
महिला के बेटे दिनेश वर्मा ने बताया कि उनकी माता की तबीयत ठीक नहीं थी तो वह दवाई लेकर घर पर आ रही थी तो यह घटना घटित हो गई। उन्होंने बताया कि इस इलाके में स्नैचरों ने अपना दबदबा बनाया हुआ है जिस कारण वह पुलिस के हाथ भी नहीं लग रहे हैं। इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है और रिपोर्ट भी लिखवाई हैं । उधर पुलिस का कहना है कि वह सी.सी.टी.वी. फुटेज के चलते स्नैचरों तक जल्द पहुंचेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here