Social Media पर कौन-सा नेता आगे और कौन है पिछड़ा, जानें Twitter और Facebook की रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 10:31 AM (IST)

चंडीगढ़(हरिश्चंद्र) : आज के दौर में आम से लेकर खास तक हर व्यक्ति सोशल मीडिया पर किसी न किसी रूप में मौजूद है। चाहे नेता हों या अभिनेता और या फिर खिलाड़ी हर कोई सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखना ज्यादा मुनासिब मानता है। पंजाब के नेता भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। कई नेता तो अकसर अपनी बात मीडिया से करने की बजाय सोशल मीडिया पर ही करते हैं। इस कड़ी में फेसबुक और ट्विटर पंजाब के नेताओं को खूब रास आ रहे हैं। इनके फॉलोअर्स की तादाद यह बताने में काफी है कि किसकी कितनी धाक है। युवा नेता ही नहीं, उम्रदराज दिग्गज भी सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं। कई नेताओं ने तो इसके लिए बाकायदा सोशल मीडिया टीम तक रखी हुई है जो किसी भी ज्वलंत मसले पर अपने नेता की ओर से तुरंत टिप्पणी कर देती है।

यह भी पढ़ें : चुनाव प्रचार में चमका शॉल का स्टाइल : पारंपरिक लोई ओढ़ते हैं चन्नी तो मैचिंग में सिद्धू सबसे आगे (PICS)

मुख्यमंत्री चन्नी सोशल मीडिया पर पिछड़े
बात यदि ट्विटर की करें तो पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का ट्विटर हैंडल 1.1 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा छू चुका है। ट्विटर पर दूसरा स्थान नवजोत सिद्धू का है जिनके फॉलोअर्स की तादाद 1 मिलियन से ज्यादा है। ट्विटर पर भगवंत मान के 5,49,000, सुखबीर बादल के 4,12,000 फॉलोअर्स हैं। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इस मामले में सबसे पीछे हैं। उनके फॉलोअर्स की तादाद महज 1,68,000 है। ट्विटर पर भगवंत मान 246, नवजोत सिद्धू 148, कैप्टन अमरिंदर 92, चरणजीत चन्नी 47 और सुखबीर बादल 24 लोगों को फॉलो करते हैं।

यह भी पढ़ें : क्या पंजाब में लगेगा Weekend Lockdown?

सुखबीर को सबसे ज्यादा 23,57,000 लाइक
बात यदि फेसबुक की करें तो 23,57,000 से ज्यादा लाइक सुखबीर बादल के पेज को मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर 21 लाख के साथ भगवंत मान हैं। नवजोत सिद्धू के फेसबुक पेज को 16,94,000 से ज्यादा और कैप्टन अमरिंदर के पेज को करीब 13,75,000 लोगों ने लाइक किया है। मुख्यमंत्री चन्नी के फेसबुक पेज को मात्र 2 लाख 72,000 लोगों ने लाइक किया है। विभिन्न दलों के फेसबुक पेज में शिरोमणि अकाली दल (बादल) 5,65,000 से ज्यादा लाइक ले चुका है जबकि पंजाब प्रदेश कांग्रेस का फेसबुक पेज 5,60,000 के करीब है। इस मामले में महज 20 फीसदी सीटों पर चुनाव लड़ने वाली भाजपा का पेज ज्यादा पीछे नहीं है। उसके फेसबुक पेज पर 2,81,000 से ज्यादा लाइक भाजपा की जमीन पर पकड़ बयां करते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News